भारत में डिफेंस प्रोडक्शन लगातार विस्तार हो रहा है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के गांधीनगर में कहा कि सरकार 2025 तक यह प्रोडक्शन में इजाफा कर 22 अरब डॉलर तक करने का टारगेट लेकर चल रही है।
गांधीनगर में चल रहे रक्षा प्रदर्शनी 2022 के अवसर पर आयोजित ‘इनवेस्ट इन डिफेंस’ प्रोग्राम में रक्षामंत्री ने यह बात कही। राजनाथ सिंह ने इन्वेस्टरों से आग्रह किया कि वे किसी भी मसले के समाधान के लिए सीधे उनसे या रक्षा मंत्रालय से किसी संकोच के बिना संपर्क कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि न सिर्फ बड़े कार्पोरेट्स बल्कि स्टार्टअप्स और MSME भी डिफेंस सेक्टर से जुड़ रहे हैं। डिफेंस सेक्टर के लिए यह स्वर्णकाल है। भारतीय रक्षा उद्योग भविष्य का उभरता क्षेत्र है।
Gujarat | Culture of venture capital funding for start-ups developed in country. It's crucial & important. Success of start-up-based innovation ecosystem can be seen from number of unicorns that have crossed 100:Defence min Rajnath Singh at‘Invest For Defence’ seminar,Gandhinagar pic.twitter.com/EbRjs1lKs5
— ANI (@ANI) October 20, 2022
रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार भी भारत का डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ाने के सतत प्रयास कर रही है। मौजूदा यह 12 अरब डॉलर है, इसमें वृद्धि कर 2025 तक 22 अरब डॉलर करने का टारगेट है। हम यह लक्ष्य अचीव भी कर सकते हैं। सरकार ने लोकल लेवल पर डिफेंस प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के कई सुधार किए हैं।