मोटरसाइकिल चालकों को जल्द ही महंगे पेट्रोल से राहत मिल सकती है. Honda Motorcycles & Scooters India फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ अपनी फर्स्ट बाइक लॉन्च करने का प्लान बना रहा है. इंडिया के सबसे बड़े टू व्हीलर मेकर्स में से एक Honda ने घोषणा की है कि नई फ्लेक्स-फ्यूल बाइक आगामी दो सालों में लांच की जाएगी .
हालांकि इससे पूर्व दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपनी Apache RTR 200 Fi E100 को फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ जारी कर चुका है. Honda Motorcycles & Scooters India के CEO अत्सुशी ओगाटा ने बुधवार, 19 यानी बीते कल दिल्ली में जैव ईंधन पर एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लेक्स-फ्यूल वाली मोटरसाइकिल लाने का ऐलान किया.
उनके अनुसार Honda की फ्लेक्सी-फ्यूल बाइक का फर्स्ट मॉडल 2024 के आखिर तक जारी किया जा सकता है . हालांकि अभी यह साफ नही है कि Honda कि किस मोटरसाइकिल को निर्माता सबसे पहले फ्लेक्स-फ्यूल बाइक के रूप में जारी करेगी.