Today UP News: दीपावली के त्योहार से पूर्व आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने के प्रयास में लगे हुए हैं। भारत की इकोनॉमी कैपिटल मुंबई (Mumabi) में बम विस्फोट की धमकी मिली है। मुंबई में तीन स्थानों को बम (Bomb Blast) से उड़ाने की धमकी मिली है। फोन पर धमकी मिलते ही पुलिस हरकत मे आ गई है और धमकी देनों वालों की तलाश में जुट गई है। वहीं वाराणसी में एक ISIS का आतंकवादी पकड़ा गया है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने बासित कलाम सिद्दीकी को हिरास्त में लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि बासित सिद्दीकी मुस्लिम युवाओं को भरमाकर कर उन्हें ISIS में दाखिल करवा रहा था। इसके साथ ही वो धमाके वाले उपकरण बनाने की तैयारी में भी था और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बम विस्फोट करना चाहता था। फिलहाल बासित से जांच की जा रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही उससे लीक दूसरे लोगों को भी अरेस्ट किया जा सकता है।
संदिग्ध बासित को हिरास्त में लेने के बाद उसके घर वाले भी हैरान हैं। परिजनों को मात्र इतनी जानकारी थी को बासित राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की प्रिपरेशन कर रहा था, मगर लॉकडाउन के दौरान वो घर वापस आ गया और उसके बाद बाहर कम ही निकलता था। NIA का दावा है कि बासित अफगानिस्तान में उपस्थित ISIS सरगना के सीधे संपर्क में था और उनके बताए हुए नक्सेकदम पर एक विस्फोटक ‘ब्लैक पाउडर’ बनाने का प्रयास कर रहा था।
इसके अतिरिक्त IED बनाने के लिए प्रयोग होने वाले दूसरे खतरनाक रासायनिक पदार्थों के बारे में जानकारी इक्कठा कर रहा था। इतना ही नहीं बासित ने टेलीग्राम पर कई ग्रुप भी बनाए थे जिनके जरिए वो धमाका करने वाली वस्तुएं बनाने और आतंकी हमले करने की ट्रेनिंग दे रहा था।