mega recruitment drive: देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रातः 11 बजे मेगा रोजगार अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसमें केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में कार्य करने के लिए 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। पीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि ये सभी भर्तियां UPSC, SSC, RRB समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हो रही है। इस दौरान पीएम मोदी नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से डिजिटल माध्यम से बातचीत करने के साथ संबोधित भी करेंगे। मेगा रिक्रूटमेंट अभियान के तहत 10 लाख लोगों को नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
पीएम दफ्तर की तरफ से स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा गया है कि “यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सरकार मंत्रालयों और विभागों में सभी मौजूदा रिक्तियों को “मिशन मोड” पर भरने की दिशा में काम कर रही है।”
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में तो केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री किरेन रिजिजू शिलांग में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे । वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार इंदौर में, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मुंबई बंदरगाह में, केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह दिल्ली में और गुवाहाटी में अपॉइंटमेंट लेटर देंगे .