Saturday, November 23, 2024

JIO 5G Launching: राजस्थान के नाथद्वारा से Reliance Jio के चेयरमैन ने 5G नेटवर्क का किया शुभारंभ, स्थापित हुए 20 नए टावर

राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर से रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने JIO Too 5G सर्विस की शुरुवात की  है. इसके साथ ही क्षेत्र के JIO उपभोगताओं को 5G सर्विस मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी. रिलायंस जियो ने सर्विस की शुरुवात करने के लिए 20 नये टावर भी स्थापित किए हैं. नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में 5G सेवाओं का आगाज करते हुए सभी को दीपावली  की शुभकामनाएं भी दीं.

गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 1 अक्टूबर को देश में 5G टेलीकॉम सर्विसेज को लॉन्च किया था और इस अवसर पर उपस्थित महारथी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio ने कहा था कि आगामी वर्ष  के आखिरी तक कंपनी देशभर में अपनी 5G सर्विस जारी कर देगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया  मुकेश अंबानी ने बीते माह ही यह वादा किया था कि वह इसी मंदिर से 5G सेवा का शुभारंभ करेंगे. इससे पूर्व वर्ष 2015 में मुकेश अंबानी श्रीनाथजी मंदिर की यात्रा करके 4G सेवा का शुभारंभ किए थे.

इससे पूर्व  Jio Too 5G Service बीटा ट्रायल के रूप में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में मौजूद  थी. अब नाथद्वारा और चेन्नई भी इस सर्विस के दायरे में आ गए हैं. लॉन्चिंंग के अवसर पर आकाश अंबानी का परिवार भी उनके साथ मौजूद था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles