अरुणाचल प्रदेश के शिलांग जिले के ऊपरी हिस्से में शुक्रवार यानी बीते कल हुए आर्मी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांचवें जवान की डेड बॉडी भी बरामद कर की गई है। शुक्रवार तक चार जवानों के मृत शरीर खोज अभियान के दौरान प्राप्त हुए थे। आज सुबह-सुबह चलाए गए सर्च ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर में सवार पांचवे सैनिक के मृत शरीर को भी खोज निकाला गया है।
वहीं इस दुर्घटना में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे से ठीक पूर्व विमान में टेक्निकल एरर की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना से ठीक पूर्व एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक आपातकाल फोन (May Day call) प्राप्त हुआ था। इसमें विमान में टेक्निकल एरर की बात कही गई थी।
Arunachal Pradesh chopper crash yesterday | Search and rescue mission concludes with the recovery of the fifth and last body: Defence PRO, Tezpur pic.twitter.com/LqRcKnLXF9
— ANI (@ANI) October 22, 2022
हेलीकॉप्टर में टेक्निकल खराबी की बात कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में जांच का आधार बनेगी। दरअसल, हेलीकॉप्टर के क्रैश होने का पता लगाने के लिए आर्मी की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया जाएगा है। आर्मी की तरफ से बताया गया है कि उड़ान संचालन के दौरान मौसम बेहतर था। पायलटों के पास एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड) पर 600 से ज्यादा संयुक्त उड़ान घंटे और उनके बीच 1800 से ज्यादा सेवा उड़ान घंटे का अनुभव था। इस विमान को जून, 2015 में सेवा का हिस्सा बनाया गया था।