चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के 20वें सम्मेलन की समाप्ति के ठीक बाद शी जिनपिंग को एक बार फिर राष्ट्रपति निर्वाचित हुए है। उम्मीद के अनुसार, उन्हें निरंतर तीसरी बार पार्टी का जनरल सेक्रेट्री बनाया गया है। पार्टी संस्थापक माओ जेदोंग के पश्चात वह ऐसे प्रथम चीनी नेता हैं, जिन्हें इस पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया गया है। चीन में इस पद पर चुने जाने वाला नेता ही देश का प्रेसिडेंट और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का कमांडर भी रहता है।
शी जिनपिंग के तीसरी बार चीन के प्रेसिडेंट बनने के साथ ही पार्टी का 40 साल पुराना नियम भी टूट गया है। दरअसल, चीन में 1982 में शीर्ष पद पर 10 वर्ष के कार्यकाल का नियम बनाया गया था। हालांकि, सीजिनपिंग को पांच और सालों तक पावर में रखने के लिए इस नियम को नजरंदाज कर दिया गया।
शी जिनपिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी के भी मेंबर हैं। इस 25 सदस्यों वाली ‘पोलित ब्यूरो’ ने ही इलेक्शन के आधार पर ही चीन में शासन करने के लिए परमानेंट कमेटी के सात या इससे ज्यादा मेंबर्स का इलेक्शन किया। इस कमेटी की तरफ से ही दल महासचिव के रूप में जिनपिंग को भी चुना गया । उन्हें आगामी पांच वर्षों के लिए दल और देश के अध्यक्षता की जिम्मेदारी थमाई गई है।