UP News: वनटांगिया समुदाय को सीएम योगी ने दिया दिवाली का तोहफा, 80 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

CM Yogi in Gorakhpur: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की  गोरखपुर यात्रा पर हैं. दीपावली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में वनटांगिया गांव पहुंचे हैं. यहां पर मुख्यमंत्री डेवलपमेंट की 80 करोड़ की लागत से 288 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वनटांगिया गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.

CM योगी ने लोगों को आवास प्रमाणपत्र बांटे साथ ही, आयुष्मान कार्ड वितरित किए  . इसके अतिरिक्त, वनटांगिया के लोगों को प्याज के बीज बांटे और खेल के प्रोत्साहन के लिए खिलाड़ियों को किट भी दिए. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनग्रामवासियों को तोहफा भी दिए. इस बार सीएम के साथ दीपावली मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों के अतिरिक्त, राजधानी गांव के मुसहरों को भी आमंत्रण दिया गया था.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या पहुंचे थे. इस उपलक्ष्य में रामजन्म भूमि अयोध्या में  6 वर्ष से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पिछले  रविवार रामजन्म भूमि में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भव्य दीपोत्सव के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, जिसे सभी ने देखा. मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि भगवान राम की तरह सत्यमेव जयते के मार्ग पर अगर हम सभी चलें, तो विजय निश्चित है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles