साइक्लोन सितरंग मचा रहा है तबाही,बांग्लादेश में 7 की गई जान, भारत के कई प्रदेशों में चेतावनी

cyclone sitrang: वे ऑफ बंगाल में बने साइक्लोन सितरंग का प्रभाव दिखने लगा है। चक्रवात ने सोमवार को देर रात बांग्लादेश  में कहर बरपाते हुए 7 लोगों की जान ले ली। बंगाल पर मंडराते साइक्लोन को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी की सरकार भी हाई अलर्ट पर है। डिजास्टर मिनिस्ट्री के कंट्रोल रूम के प्रवक्ता निखिल सरकार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि बरगुना, नरेल, सिराजगंज और भोला द्वीपीय जनपद से कई लोगों की मृत्यु की खबर  आई है। पश्चिम बंगाल में भी रुक-रुककर पानी बरस रहा है, जिससे लोग अपने घरों मे बंद हो गए है .

साइक्लोन सितरंग ने बांग्लादेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है।बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान सितरंग के लैंडफॉल की वजह से पांच लोगों की जान चली गई। समाचार एजेंसी AFP ने डिजास्टर मिनिस्ट्री के कंट्रोल रूम के प्रवक्ता निखिल सरकार के हवाले से बताया कि बरगुना, नरेल, सिराजगंज और द्वीपीय जनपद भोला से मौतों की खबर सामने आ रही है।

चूंकि साइक्लोन सितरंग के पड़ोसी भारतीय प्रदेशों में भीषण वर्षा होने की आशंका है। इसलिए सावधानी के तौर पर पश्चिम बंगाल के निचले क्षेत्र से कई हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया और 100 से ज्यादा रिलीफ सेंटर खोले गए। भीषण वर्षा और तीव्र हवाओं के चलते कृषि और बागवानी फसलों समेत खड़ी फसलों को क्षति होने की संभावना है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles