दीपावली के पावन पर्व के पश्चात पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को डिजिटल माध्यम के जरिए गृह मंत्रियों और राज्यों के डीजीपी के चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह प्रोग्राम हरियाणा के सूरजकुंड में 27 और 28 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा।
प्रदेशों के गृह सचिव, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक भी इसमें हिस्सा लेंगे। PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषित ‘पंच प्राण’ (पांच प्रतिज्ञा) के मुताबिक आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर नीति निर्माण के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करने की एक कोशिश है।
इन मसलों पर होगा मंथन
पीएम मोदी अफसरों के साथ पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर क्राइम मैनेजमेंट, आपराधिक न्याय प्रणाली में IT के बढ़ते प्रयोग, लैंड बार्डर मैनेजमेंट, कोस्टल सिक्योर्टी, वूमेन सिक्योर्टी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अन्य मसलों पर मंथन करेंगे।