सेना के जवानों ने कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जनपद में LOC के करीब एक आतंकी घुसपैठ के प्रयास को बुधवार यानी आज बर्बाद कर दिया है ,अफसरों के मुताबिक वास्विक नियंत्रण रेखा पर करनाह सेक्टर के सुदपोरा में सेना के जवान और आतंकियों के बीच एनकाउंटर प्रारंभ हो गया और बाद गोलीबारी में एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया है ।
इस बीच साउथ कश्मीर के शोपियां जनपद के 10 कश्मीरी पंडित परिवार भयभीत और तनाव के चलते अपना घर छोड़कर जम्मू आ गए हैं। कश्मीरी पंडितों को दहशत गर्दों द्वारा निशाना बनाए जाने के पश्चात, इन 10 परिवारों ने यह बड़ा फैसला लिया है।
कश्मीर में दहशतगर्दों द्वारा कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर हमले करने की वारदातें में काफी इजाफा हुआ है । पिछले 15 अक्टूबर को कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की शोपियां जनपद के चौधरीगुंड गांव में उनके पुश्तैनी घर के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, शोपियां जनपद में 18 अक्टूबर को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में मोनीश कुमार और राम सागर की जान चली गई थी । चौधरीगुंड के एक निवासी ने PTI-भाषा को बताया कि 10 कश्मीरी पंडित परिवार यानी समुदाय के 35 से 40 लोग भयभीत और तनाव के चलते गांव छोड़कर जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि गांव अब खाली हो गया है।
One foreign #terrorist killed in Sudpora near LoC in #Kupwara. #Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 26, 2022