Lumpy virus vaccination: मवेशियों में लंपी वायरस के रोकथाम के लिए सरकारी कैंपेन में 1.50 करोड़ चौपायों का वैक्सीनेशन करके उत्तर प्रदेश पूरे भारत में पहले नंबर पर आया है, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात रहा। यह कीर्तिमान मात्र 60 दिन के कैंपेन में प्राप्त हुआ है। इसी तरह प्रदेश में लंपी वायरस से रिकवरी रेट 95 फीसदी है।
यह जानकारी साझा करते हुए सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना की तर्ज पर मवेशियों में तेजी से पैर पसार रहे लंपी जैसे खतरनाक रोग को काबू में करने के लिए कैंपेन की शुरूआत की गई थी। वर्तमान समय में प्रदेश के 32 जनपद लंपी रोग की चपेट में हैं। इनमें लगभग 1.05 लाख मवेशीय लंपी रोग से प्रभावितहैं।
इसको देखते हुए घर-घर पशु चिकित्सकों को भेजकर इलाज किया गया जिससे अब तक 1 लाख से ज्यादा पशु ठीक हो चुके हैं। विभाग द्वारा टीम-9 की गई जिसके सीनियर नोडल अधिकारियों द्वारा प्रभावित बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा और अलीगढ़ मंडलों में कैंपेन चलाकर लंपी के प्रभाव पर लगाम लगाया गया।