virat kohli hotel room: टी20 विश्व कप 202 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। टीम इंडिया विश्व कप में अपने मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया के भिन्न – भिन्न शहरों में जा रही है। इंडिया का नेक्स्ट मैच बांग्लादेश के विरुद्ध एडिलेड में खेला जाना है। मुबाकले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अभी एडिलेड में है। खिलाड़ियों को होटल में कड़ी सिक्योर्टी के बीच रखा जाता है। परंतु भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसे देख सभी हैरान रह गए। वीडियो में एक व्यक्ति विराट कोहली के मौजूदगी के बिना उनके रूम में घुस आया और उसके निजी चीजों का वीडियो बना लिया।
View this post on Instagram
किंग कोहली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए काफी आपत्ति जताई थी। अब वह जिस होटल में ठहरे हुए हैं वहां के प्रबंधन ने उनसे क्षमा मांगा है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जो मुकाबला हुआ उसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में थी। कोहली जिस होटल में ठहरे थे उसका नाम क्राउन पर्थ था। क्राउन के स्पोकपर्शन ने विराट कोहली के साथ हुई इंसीडेंट को लेकर उनसे माफी मांगी है।
उनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उसमें उन्होंने बोला है कि “हमारे लिए गेस्ट की प्राइवेसी और उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। हम इस तरह की घटना की निंदा करते हैं। मामले की जांच की जा रही है। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन अकाउंट से हटा दिया गया है। हम इस पूरी घटना को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी से बात कर रहे हैं।”
Crown Resorts spokesperson's statement after Virat Kohli's post/complaint regarding breach of privacy:
"We unreservedly apologise to the guest involved. The individuals involved have been stood down and removed from the Crown account."#T20WorldCup @RevSportz @BoriaMajumdar pic.twitter.com/4c1TOH3e9k
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) October 31, 2022