Friday, April 4, 2025

प्रधानमंत्री आज पुनर्वास स्कीम के तहत लाभार्थियों को सौंपेंगे फ्लैट की चाभी, 1 फेज में 575 लोगों को मिलेगा प्रमाणपत्र

Narendra Modi : देश के पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार यानी आज दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास स्कीम के तहत बनाए घरों की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। विज्ञान भवन में समारोह का आयोजन होना है। इस दौरान पीएम कालकाजी के इन-सीटू स्लम पुनर्वास स्कीम के 1 फेज में पात्र 575 लोगों को उनके फ्लैट की चाबी व जरूरी प्रमाणपत्र सौंपेंगे।

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत 3024 घर बनाए है। इन फ्लैटों के आवंटन से जुड़े सभी औपचारिकताएं पूर्ण किए जाने के पश्चात  DDA ने इनमें से आवास संबंधित लोगों को स्वामित्व हक देने का फैसला लिया है। DDA ने इन सभी लोगों को आवास आवंटित किए जाने के मकसद से बेसिक सर्वे किया था और उनके जरूरी दस्तावेजों की जांच की थी।

दिल्ली विकास प्राधिकरण सभी के लिए फ्लैट उपलब्ध कराने के पीएम के दृष्टिकोण के अनुरूप 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में इन-सीटू स्लम पुनर्वास का कार्य कर रहा है। रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट का मकसद झुग्गी-झोपड़ी रहने वाले लोगों को उचित सुविधाओं और उनके साथ एक बेहतर व स्वस्थ रहने का वातावरण मुहैया करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles