उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घूस लेने के आरोपी पुलिस उपाधीक्षक/सीओ को इंस्पेक्टर बनाने का आदेश दिया है।
रामपुर जिले में तैनात रहे तत्कालीन उपाधीक्षक शहर विद्या किशोर शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है। सीएम की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।
#UPCM @myogiadityanath जी ने अनुशासनहीनता के आरोपी तत्कालीन क्षेत्राधिकारी/उपाधीक्षक, जनपद रामपुर को मूल पद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्णय लिया है। @UPGovt @spgoyal @sanjaychapps1 pic.twitter.com/0jLcwsyBmz
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 1, 2022
रामपुर जिले में तैनात रहे एक क्षेत्राधिकारी शहर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था और उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस केस की जांच DIG ने कराई थी। शुरुवाती जांच में आरोप की पुष्टि होने के पश्चात उनका ट्रांसफर यहां कर दिया गया था।
बाद में उनको शासन स्तर से सस्पेंड कर दिया गया था और डिपार्टमेंटल इंक्वायरी बैठा दी गई थी। मंगलवार यानी बीते कल योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि रामपुर जिले में तैनात रहे तत्कालीन क्षेत्राधिकारी शहर विद्या किशोर को उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है। अब विद्या किशोर शर्मा को पदावनत कर हवलदार बना दिया है।