PM modi gujarat visit: गुजरात में आगामी असेंबली इलेक्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियो को तीव्र कर दिया है। रविवार यानी 6 नवंबर को देश पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के वलसाड जनपद में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त मोदी भावनगर में एक सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेंगे।
विधानसभा चुनाव के ऐलान के पश्चात पीएम मोदी का अपने गृह प्रदेश की पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग तीन बजे वलसाड जनपद के कपराड़ा गांव मे रैली को संबोधित करने के पश्चात भावनगर में सामूहिक विवाह समारोह पापा नी परी लग्नोत्सव 2022 में शिरकत करेंगे। आयोजन में 522 युवतियों के विवाह का आयोजन है।
गुजरात इलेक्शन दो फेज में संपन्न होगा। एक व पांच दिसंबर को वोटिंग होगी वहीं हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आठ दिसंबर को घोषित होंगे। इलेक्शन कमीशन के अनुसार, गुजरात इलेक्शन में इस बार 4.9 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बार 3.24 लाख वोटर्स को पहली बार वोटिंग का अवसर मिलेगा।