Friday, April 4, 2025

मेरठ: बालगृह में बच्चे के साथ कुकर्म, गुपचुप तरीके से गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है जहां एक राजकीय बालगृह में एक बच्चे के साथ लगातार काफी दिनों तक कुकर्म किया गया. आरोप है कि, बालगृह के अंदर ही एक संविदाकर्मी बच्चे के साथ काफी दिनों से हर रोज कुकर्म की घटना को अंजाम दे रहा था.

मजिस्ट्रेट जांच होने पर यह पूरा मामला सामने आ गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला थाना नोचंदी के सूरज कुंड बाल गृह का है. संविदाकर्मी बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ कुकर्म करता था. पीड़ित बच्चे द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से करने पर आनन-फनन में पूरे मामले पर मजिस्ट्रे जांच कराई गई.

ये भी पढ़ें- 70 साल के मौलवी ने 8 साल की बच्ची से किया बलात्कार, गिरफ्तार

हालांकि प्रशासन ने फजीहत से बचने के लिए इस पूरे मामले को 7 दिन तक दबाए रखा. गुपचुप तरीके से थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज करा दिया है. इतना ही नहीं, इस पूरे मामले पर थाना पुलिस और बाल गृह से जुड़े अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. लेकिन अधिकारियों से बातचीत में पूरे मामले पर से पर्दा उठ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- भोपाल के छात्रावास में मूक बधिर युवतियों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles