Cyrus Mistry Accident: टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और भारत के पुराने कारोबारी घराने शापूर जी पलोन जी समूह के उद्योगपति साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के मामले में आज पुलिस ने FIR दर्ज की है। साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने डॉ. अनाहिता पुंडोल पर मामला दर्ज किया है। दुर्घटना के समय अनाहिता पुंडोल ही कार चला रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने 4 सितंबर को शापूरजी पलोनजी ग्रुप के बिजनेसमैन साइरस पी. मिस्त्री की सड़क हादसे में मृत्यु के सिलसिले में अनाहिता डेरियस पुंडोले पर ‘लापरवाही’ का केस दर्ज किया है। शनिवार यानी बीते कल एक अफसर ने यह जानकारी दी है। पालघर पुलिस ने अनाहिता पुंडोले (55) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। जिस पर आरोप है कि वह, जिस समय दुर्घटना हुई अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाइवे पर सूर्या नदी ब्रिज पर मर्सिडीज बेंज को तेज रफ्तार से ड्राइव कर रही थीं।
आपको बता दें कि हादसे में मिस्त्री के अतिरिक्त जहांगीर दिनशा पुंडोले की भी मृत्यु हो गई, जबकि उनके भाई डेरियस दिनशा पुंडोले और भाभी अनाहिता गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। केस की विस्तार जांच और पुलिस अफसर प्रशांत परदेशी द्वारा अनाहिता से सवाल जवाब के पश्चात, पालघर के कासा पुलिस स्टेशन में उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के साथ-साथ जल्दबाजी या लापरवाही से किसी शख्स की मौत के लिए IPC की धारा 304 (A) के तहत FIR दर्ज किया है।