MP News: केंद्रीय परिवहन मंत्री का आज एमपी दौरा, 5000 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश को बड़ा उपहार देने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री 5315 करोड़ रुपये लागत की 543 किलोमीटर लंबी 13 रोड प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे, इस दौरान एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।

गडकरी और सीएम चौहान 1261 करोड़ रुपये की 329 किलोमीटर की 5 रोड प्रोजेक्ट्स  का पुलिस ग्राउंड मंडला मे आधारशिला रखेंगे। वहीं जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी 8 रोड प्रोजेक्ट्स का अभिमुखीकरण करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कई सड़क निर्माण परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण  किया जा रहा है। कई प्रोजेक्ट्स के तहत प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मार्गों को स्वीकृति दी गई है। विभिन्न परियोजना पूरी हो चुकी हैं। इससे प्रदेश का पर्यटन महत्व भी बढ़ रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles