S Jaishankar: बीते आठ माह से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine War) को समाप्त कराने में हिंदुस्तान (India) एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है. इसी संभावना के के मद्देनजर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) सोमवार यानी आज को अपने दो दिन के दौरे पर रूस (Russia) के लिए आज रवाना होंगे. जहां वह रूस के विदेशी मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) और डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एवं व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ संवाद करेंगे.
विदेश मंत्री की मॉस्को यात्रा पर पूरे विश्व की नजर टिकी हुई हैं. एस. जयशंकर के दौरे के दौरान दोनों पक्षों के बीच संवाद में द्विपक्षीय मसलों को उठाने और अनेक क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने की संभावना है. विदेश मंत्री का दौरा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की भारतीयों की प्रशंसा करने के पश्चात हुआ है.
रूसी राष्ट्रपति ने 4 नवंबर को रूस के एकता दिवस के मौके पर भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इंडिया में अपार संभावनाएं हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह डेवलपमेंट के मामले में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करेगा. पुतिन ने अपने संबोधन में कहा, “इंडिया अपने डेवलपमेंट के मामले में उत्कृष्ट रिजल्ट प्राप्त करेगा, इसमें कोई शक नहीं है और तकरीबन डेढ़ अरब लोगों में अब यह क्षमता है.”