टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध टी20 वर्ल्ड कप के मैच में सफलता के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) की जमकर तारीफ करते हुए बोले कि जब वो बैटिंग कर रहा हो तो डगआउट में बैठे सभी लोग चिंता मुक्त हो जाते है. SKY ने पूरे विश्व में टी20 के नंबर एक बैट्समैन की ख्याति के अनुरूप परफॉर्म करते हुए एक और शानदार इनिंग खेली जिससे इंडिया ने जिंबाब्वे को 71 रन से मात देकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की जहां उसका सामना इंग्लैंड से होना है.
कैप्टन रोहित ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘जब वो बल्लेबाजी कर रहा होता है तो डगआउट में सहज होकर रहा जा सकता है. जब वो बल्लेबाजी करता है तो काफी संयम के साथ खेलता है.’’
स्काई ने 25 बाल पर नोट आउट 61 रन की इनिंग खेली जबकि इससे पूर्व केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी जिससे इंडिया ने पांच विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाए. जिंबाब्वे की टीम इसके जवाब में 17.2 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गईं.