Justice DY Chandrachud: भारत के 50 वें प्रधान न्यायधीश के तौर पर डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ ग्रहण की

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ ने आज देश के 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में शपथ ग्रहण की है । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में जस्टिस चंद्रचूड़ को देश चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 50वें भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने के पश्चात आज ही पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 तक होगा। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 65 साल की आयु में सेवानिवृत  होते हैं। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ शीर्ष अदालत के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश  हैं।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के पिता न्यायमूर्ति वाई वी चंद्रचूड़ 2 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक 16वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया थे। 11 नवंबर 1959 को जन्में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को 13 मई 2016 को सर्वोच्च न्यायालय का जज बनाया गया था । वह 31 अक्टूबर, 2013 से शीर्ष अदालत में नियुक्ति तक इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles