यूपी के संभल में बहुजन समाज पार्टी के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे BSP नेता इमरान मसूद ने बड़ा बयान देकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. 20 दिन पूर्व BSP ज्वाइन करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता इमरान मसूद ने SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने सपा के दिग्गज नेता आजम खां का पॉलिटिकल करियर खराब कर दिया.
उन्होंने कहा कि आजम खां पर हो रहे अत्याचार के लिए अखिलेश जिम्मेदार हैं. बीएसपी नेता इमरान मसूद ने यह कहा कि असेंबली इलेक्शन में समाजवादी पार्टी सिर्फ उन्हीं सीटों पर सफलता पाई जिन सीटों पर SP को मुस्लिमो ने समर्थन दिया. उन्होंने यहा तक कहा इलेक्शन में सपा प्रमुख को अपनी जाति के लोगो का भी समर्थन नहीं प्राप्त हुआ इसलिए ज्यादातर सीटों पर अखिलेश यादव की हार हुई.
बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान मसूद ने आरोप लगाया है कि 2024 के लोक सभा इलेक्शन में बीएसपी 30 से ज्यादा सीटों पर जीत प्राप्त करेगी और भासपा मुखिया देश की पीएम बनेगी.
मसूद ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मात्र टोपी लगा कर सुभानल्लाह बोलने से कोई हिंदू ‘मौलाना’ नहीं हो जाता, इसलिए अल्पसंख्यकों का वोट लेकर राजनीति करने वाले, हमें धमकाने वाले, हमसे गुलामों की तरह पेश आने वाले लोगों की बातों में न आए, भारतीय जनता पार्टी से नफरत के लिए मुस्लिम आखिर कब तक प्रयोग होते रहेंगे.