यूं तो प्रसिद्ध यूट्यूबर और अभिनेता हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है और उनके हंसाने और एंटरटेन करने वाले वीडियोज के साथ लोगों का एंटरटेनमेंट कराते हुए हर्ष ने लाखों दिलों को जीता है. कैंपस डायरीज (Campus Diaries) जो कि कुछ दिन पूर्व ही आयी एक बहुत ही पॉपुलर वेब सीरीज़ है इस वेब सीरीज में बेहतरीन प्रोफार्मेंस करने के लिए एक्टर हर्ष बेनीवाल को बेस्ट कॉमिक रोल के पुरस्कार से नवाजा गया. हर्ष को इससे पूर्व फेमस बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में एक्टिंग करते देखा गया था.
कैंपस डायरीज के लिए बेस्ट कॉमिक रोल का खिताब जीतने के बाद हर्ष ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे और मेरे काम को प्यार देने के लिए मैं सभी दर्शकों और शुभचिंतकों का बहुत आभारी हूं और इस मेगा इंडस्ट्री का मेंबर होना मेरे लिये एक आशीर्वाद है. कैंपस डायरीज में अपने काम के एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए हर्ष कहते हैं कि इस वेब सीरीज की स्टोरी कॉलेज के यंग स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द ही घूमती है जो फैंस की उत्सुकता को बनाये रखने के लिए अद्भुत रचनात्मक ट्विस्ट्स के साथ आगे बढ़ती है.
यंग को -एक्टर्स के साथ काम करना उनके लिए एक बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरिएंस था. साथ ही उन्होंने बताया कि यंग फैंस इस वेब सीरीज को देखने के पश्चात एक बार फिर अपने कॉलेज के दिनों को स्मरण करते हुए अपने आप को इससे जरूर कनेक्ट करेंगे. उन्होंने और अधिक बताते हुए कहा कि इस वेब सीरीज में युवाओं का फन, हंसी, आंसू और मन में छिपी सभी फिलिंग्स शामिल हैं. बेनिबाल का कहना है कि सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स की सूची का हिस्सा बनना मेरे जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक है.