Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी की बड़ी सौगात, दून मेडिकल कालेज के OT और इमरजेंसी बिल्डिंग का किए शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दून मेडिकल कालेज हॉस्पिटल के OT और नए बने इमरजेंसी भवन का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने “आशा संगिनी” पोर्टल भी लॉन्च किया। दून मेडिकल कालेज अस्पताल में ओटी, आईसीयू और आपात बिल्डिंग के लोकार्पण से सीएम धामी ने राजधानी देहरादून और इसके आसपास के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दे दी है। ज्ञात हो कि करीब सात साल से यह इमरजेंसी भवन बन रहा था। इस दौरान सीएम धामी ने “आशा संगिनी” एप भी लांच किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

नए बिल्डिंग ब्लॉक में ओटी के अलावा निक्कू, पीकू आदि भी शिफ्ट कर दिए गए हैं। यहीं से रजिस्ट्रेशन, बिलिंग और आयुष्मान योजना के काउंटर भी शुरू कर दिए गए हैं। नए ब्लॉक में माड्यूलर आपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं। ओटी उच्च स्तरीय मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। इनमें डिजिटल व हाईटेक उपकरण, बैक्टीरिया, वायरस से बचाव के लिए हेपा फिल्टर, आर्द्रता व तापमान नियंत्रित करने की व्यवस्था आदि शामिल है। एएनसी-पीएनसी वार्ड भी यहीं से संचालित किए जाएंगे। सेंट्रलाइज्ड आइसीयू, इमरजेंसी, ट्रामा, बर्न यूनिट नई बिल्डिंग में शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी।

इस दौरान सीएम धामी ने “आशा संगिनी” एप भी लॉन्च किया जिसका मकसद आशा के कामकाज की निगरानी करना होगा और स्वास्थ्य महकमे के आला अफसर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। इसी तरह काम के आधार पर आशा वर्कर्स को ऑनलाइन भुगतान भी इसी एप बेस्ड पोर्टल से किया जाएगा। एनएचएम के तहत आशाओं को स्मार्ट फोन भी दिए जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles