UP News: SP नेता अनुराग भदौरिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, मुख्यमंत्री पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

0
UP News: SP नेता अनुराग भदौरिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, मुख्यमंत्री पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के विरुद्ध हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि सपा प्रवक्ता ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान यह निंदनीय टिप्पणी की।

मामला सुर्खियों में आने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के साथ पार्टी सपोर्टर  थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। बाजपेई ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के  प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का नाम भी अशोभनीय पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत लिया। अपनी गलत टिप्पणी से SP प्रवक्ता ने भाई चारा बिगाड़ने का काम किया है।

पुलिस का कहना है कि टेलीविजन चैनल में डिबेट के दौरान एसपी प्रवक्ता के कहे गए कथन की सीडी लेकर इंक्वायरी की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here