oppo smartphone: OPPO के हैंडसेट इसके उपयोगकर्ताओं को बेहद पसंद आ रहे हैं. हाल ही में निर्माता ने ओप्पो A58 जारी किया है और अब वह एक और स्मार्टफोन जारी करने की रणनीति बना रहा है. कंपनी अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A1 Pro 5G को 16 नवंबर को जारी करने जा रही है. खबरों के मुताबिक, कंपनी ने अपने आधिकारिक Weibo हैंडल से इस हैंडसेट की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दी है. हालांकि इस डिवाइस को सबसे पूर्व चीन में जारी किया जाएगा. फिर इसे इंडिया में जारी किया जाएगा. लॉन्च होने से पूर्व ही इस डिवाइस के विशेषताओं के काफी चर्चे प्रारंभ हो गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट में 6.7 इंच एमोलेडडिस्प्ले होगा जो फुल HD+ रिजोल्यूशन के साथ और 10-bit कलर के साथ आएगा. इसके अतिरिक्त फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. यह मानकर चलिए कि इसका डिस्प्ले, आ रहे OPPO Reno 9 श्रृंखला से मिलता जुलता होगा .
स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट मिलेगा, जो 12 गीगाबाइट LPDDR4x RAM के साथ मिलेगा. इसमें UFS 3.1 का 256 GB मेमोरी होगी, जिसे आप microSD card से बढ़ा भी सकते हैं.
A1 Pro में फ्रंट 16 MP कैमरा होगा, वहीं रियर कैमरा 108 MP + 2 MP डुअल कैमरा सेटअप है. फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी है, जिसके साथ 67W का फास्ट चार्जर मिलता है