up by election 2022: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के चुनावी रण में उतरने के पश्चात मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सरगर्मी बढ़ गई है. दिवंगत मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के लिए सपा के साथ ही यादव कुनबा पूरे जोर के साथ लगा हुआ है. चाचा शिवपाल यादव के रोल को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
शिवपाल यादव ने बुधवार यानी 16 नवंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बहू डिंपल यादव को जिताने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में चाचा शिवपाल से मुलाकात करने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उनके सैफई स्थित आवास पर पहुंचे हैं .
Etawah, Uttar Pradesh | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav and the party's candidate for Mainpuri by-election Dimple Yadav arrive at the residence of PSP chief Shivpal Singh Yadav to meet him. pic.twitter.com/uh5Q7vOkfk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 17, 2022
सूत्रों की मानें तो, सपा अध्यक्ष चाचा शिवपाल के साथ मैनपुरी उपचुनाव को लेकर योजनाओं पर बातचीत होगी. अखिलेश यादव के साथ धर्मेंद्र यादव भी उपस्थित है, इसके अतिरिक्त अखिलेश यादव ने यह भी मैसेज दिया है कि नेताजी की विरासत को बचाने और डिंपल यादव को सफल बनाने के लिए पूरा परिवार एक साथ है.
इतना ही नहीं एसपी चीफ जानते है कि शिवपाल यादव का रोल इस उपचुनाव में कितनी महत्वपूर्ण है. क्योंकि शिवपाल यादव स्वयं जसवंतनगर से एमएलए हैं और जनपद में उनकी बेहद मजबूत पकड़ हैं.