Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। एक ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में नदारद नजर आ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने बड़े चेहरों को चुनावी रण में उतार चुकी है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में चुनाव प्रचार प्रारंभ करने जा रहे है। नरेंद्र मोदी का शनिवार यानी 19 नवंबर से 3 दिन का गुजरात मे चुनावी यात्रा रहने वाली है। इस दौरान प्रधानमंत्री तीन दिनों में आठ चुनावी रैलियों को सम्बोधित करने वाले हैं।
गृहराज्य में अपने त्रिदिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में ध्यान केंद्रित करेंगे। यहां एक दिसंबर को फर्स्ट फेज की वोटिंग होने जा रही है। नरेंद्र मोदी 19 से 21 नवंबर के मध्य गुजरात प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में आठ रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कैंपेन इंचार्ज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोनों इलाकों के तकरीबन 30 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे।
पीएम मोदी और भाजपा इस इलेक्शन मे ऐतिहासिक सफलता दर्ज कराना चाहती है। भाजपा ने इस बार 150 से अधिक सीटें लाने का टारगेट रखा है। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा सीट के लिए दो फेज में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होनी हैं । वहीं 8 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी।