सेनानिवृत आईएएस (IAS) अधिकारी अरुण गोयल (Arun Goel) ने इलेक्शन कमिश्नर का पदभार संभाल लिया है. गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के अफसर रहे हैं. वह चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ इलेक्शन कमीशन का अंग होंगे. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने गोयल की नियुक्ति की जानकारी साझा की है. सुशील चीफ इलेक्शन कमिश्नर के पद से मई में रिटायर हुए थे. उनके जगह पर राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी हैं.
अरुण गोयल ने अपने रिटायरमेंट से 40 दिन पूर्व ही इस्तीफा दे दिया था. वह कई वर्षों से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और अभी पीएम दफ्तर (PMO) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्हें 31 दिसंबर, 2022 को सेवामुक्त होना था, लेकिन उनके त्यागपत्र को पंजाब और केंद्र सरकार ने एक ही दिन में स्वीकार कर लिया.
अरुण गोयल को आगामी माह होने वाले गुजरात असेंबली इलेक्शन के बीच चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. गुजरात इलेक्शन से पूर्व यह एक महत्वपूर्ण नियुक्ति है. गुजरात की 182 सदस्यीय असेंबली के लिए दो फेज में चुनाव कराए जा रहे हैं. मतदान एक और पांच दिसंबर को होगा. नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.
Delhi | Arun Goel assumes charge as the new Election Commissioner of India. pic.twitter.com/4c85DsILgt
— ANI (@ANI) November 21, 2022