jammu kashmir hindi news: जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बार्डर से देश में घुसपैठ के अलग-अलग प्रयासों को बार्डर सिक्योर्टी फोर्स (बीएसएफ) ने मंगलवार यानी आज नाकाम कर दिया. सीमा सुरक्षा बाल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक घटना में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को ढेर किया गया है, जबकि दूसरी घटना में एक अन्य घुसपैठिये को अरेस्ट किया गया है.
प्रवक्ता के मुताबिक अनुसार जवानों ने सोमवार सुबह जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जनपद के रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की प्रयासों को नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को अरनिया सेक्टर में बार्डर बाड़ की तरफ आता देख उस पर फायरिंग कर दी. प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तानी घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. इसलिए सैनिकों को फायरिंग करनी पड़ीं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.’
प्रवक्ता की मानें तो, एक दूसरी घटना में जवानों ने रामगढ़ सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर को पार कर बाड़ के निकट पहुंच गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को अरेस्ट कर लिया. प्रवक्ता ने कहा, ‘द्वार खोलने के पश्चात उसे भारतीय सीमा में बाड़ के निकट लाया गया. उसके पास से कोई भी संदिग्ध सामग्री प्राप्त नहीं हुई है.’ उन्होंने बताया कि दोनों सेक्टर में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Pakistani intruder shot dead along international border in Jammu
Read @ANI Story | https://t.co/5jeCdKCRRj#BSF #Pakistaniintruder #Jammu pic.twitter.com/d2nwhX79Pf
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2022