gujrat election 2022: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर दल और दल से बड़ा देश है और यही हमारी संस्कृति है और हम इसी संस्कृति के साथ कार्य करते हैं। गौरतलब है कि गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी की आज चार जनसभाएं हैं। मेहसाणा जनपद की 7 निर्वाचन क्षेत्रों की संयुक्त सभा को संबोधित करने के पश्चात वे दाहोद, वडोदरा और भावनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि धरोई बांध से अंबाजी तक का पूरा इलाका डेवलपमेंट मॉडल बना है। आपके बेटे ने ही मेहसाणा से आबू-तरंगा तक नई रेल लाइन जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मेहसाणा जनपद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम कुछ भी करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व मेहसाणा इंजीनियरिंग में 600 सीटें थीं, आज यह बढ़कर 2000 से अधिक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात ने डेयरी सेक्टर में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं। आज गुजरात में 12 लाख से अधिक बहनें पशुपालन में लगी हुई हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुजरात को अंधकार के युग से प्रकाश की तरफ ले आई है।