Friday, April 4, 2025

UPI भुगतान को लेकर बड़ी खबर, क्या पेटीएम अब नहीं देगा अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की सुविधा

भारत के डोमेस्टिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने UPI से भुगतान करने की लिमिट  निर्धारित करने को लेकर अपना पक्ष साफ कर दिया है. Paytm ने कहा है कि वह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान परिषद (NPCI) के UPI बाजार कैप के प्रोपोज्ड इम्प्लिकेशन का सपोर्ट और स्वागत करता है. इसका सीधा तात्पर्य यह हुआ कि आने वाले वक्त में Google Pay, PhonePe, Paytm और अन्य जल्द ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर एक सीमा निर्धारित करने वाले हैं. यानी अब उपभोग्ता असीमित भुगतान नहीं कर पाएंगे.

कंपनी अपने बयान में कहा कि PPBL, जो पेटीएम UPI का स्वामी है, वह कोई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर नहीं है, बल्कि वह जारी बैंक है. यह NPCI के मार्केट कैप के अंतर्गत नहीं आएगा. UPI का एक्वायरर होने के साथ ही बैंक अपने आप में इशूअर है और PSP बैंक है. यह अपने ग्राहकों को एंड टू एंड भुगतान सुविधा देता है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के स्पोक पर्सन ने कहा कि हम मानते हैं कि UPI बाजार अभियान का प्रस्तावित UPI इमप्लिमेंटेशन बेहद लाभप्रद होगा. NPCI के इस फैसले से डिजिटल पेमेंट के डेवलपमेंट को गति मिलेगी और इसे नागरिकों के लिए लोकतांत्रित किया जाएगा, जिससे मार्केट  से जुड़े जोखिम खत्म होंगे. इसके साथ, UPI और भी अधिक सुविधाजनक हो जाएगा और आगे डिजिटल अपनाने में सक्षम होगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles