नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. मध्यप्रदेश की कांग्रेस कमिटी ने चुनाव में उम्मीदवारों के लिए सोशल मीडिया पर मौजूदगी को अनिवार्य कर दिया है.
सामाचार एजेंसी को हासिल हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के पत्र में ये साफ कर दिया गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकट उन्हीं नेताओं को मिल पाएगी जिनके फेसबुक पेज पर 15000 से ज्यादा लाइक और ट्विटर पर 5000 से ज्यादा फॉलोअर होंगे.
चुनाव की तारीखें नजदीक होने के चलते उम्मीदवारी के इच्छुक नेताओं को15 सितंबर तक ही सोशल मीडिया पर अपनी मौजदूगी को साबित करना होगा. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से सोशल मीडिया सारे क्षेत्रीय और राष्ट्रीय चुनावों में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा है.
ऐसे में आगामी मध्यप्रदेश चुनावों में कांग्रेस का ये दाव महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. जुलाई में मध्यप्रदेश में भाजपा के आईटीसेल ने घोषणा की थी वो 65000 साइबर धुरंधरों को मैदान में उतार चुके हैं. जिसके बाद अब कांंग्रेस के साइबर धुरंधर “राजीव के सिपाही” से भिड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी औऱ 4000 साइबर धुरंधर ला सकती है.