राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत – प्रशांत क्षेत्रीय संवाद-2022 के दौरान आज यानी 25 नवंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम एक बेहतर विश्व का निर्माण करें। यह विश्व सभी के लिए सुरक्षित और न्यायपूर्ण हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारतीय दार्शनिकों ने हमेशा मानव समुदाय को राजनीतिक सीमाओं से इतर माना है।
उन्होंने आगे कहा, मेरा विश्वास है कि सुरक्षित विश्व एक सामूहिक कोशिश बन जाती है तो हम एक ऐसा ग्लोबल सिस्टम बनाने के बारे में सोच सकते हैं, जो सभी के लिए फायदेमंद हो। राजनाथ सिंह ने इसमें जोड़ते हुए कहा कि, कई प्लेटफार्मों और एजेंसियों के जरिए ग्लोबल कम्युनिटी इस दिशा में कार्य कर रही है और आगे बढ़ रही है। इसमें यूनियन नेशन सिक्योरिटी काउंसिल सबसे आगे है।
It's my firm belief that if security becomes a collective enterprise, we can think of creating a global order which is beneficial to all of us. The global community has been working towards it through multiple platforms & agencies, UNSC being the foremost among them: Defence Min pic.twitter.com/PyAvK4pgCz
— ANI (@ANI) November 25, 2022