देश पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की मौजूदगी सर्वोच्च न्यायालय में संविधान दिवस समारोह को चिह्नित करने के लिए 4 ई कोर्ट पहल का शुभारंभ किए . इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का संविधान इसकी सबसे बड़ी ताकत है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 26 नवंबर वह दिन भी है जब आज से ठीक 14 साल पूर्व निर्दोष लोगों पर आतंकवाद की सबसे निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया था. मैं मुंबई ब्लास्ट के सभी पीड़ितों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
गौरतलब है कि, साल 1949 में संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अपनाया गया था. इसी उपलक्ष्य में 26 नवंबर 2015 से भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश के पीएम मोदी ने कहा कि भारत की Mother of Democracy के रूप में जो पहचान है, हमें उसको और मजबूत करना है. आज संविधान दिवस के अवसर पर मै देश की न्यायपालिका से एक अपील भी कर रहा हूं कि नौजवानों में संविधान को लेकर समझ बढ़े इसके लिए वार्तालाप कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिए .
PM Modi launches various new initiatives under e-court project on Constitution Day
Read @ANI Story | https://t.co/RVQdtczISx#ConstitutionDay #ConstitutionDay2022 #PMModi #Modi #DigitalCourt pic.twitter.com/vGpn3SVkt8
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2022