प्रदेश के दूरदराज इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी से रोगियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, डिपार्टमेंट में 109 चिकित्सक ऐसे हैं, जो काफी वक्त से अनुपस्थित चल रहे हैं। शासन अब इन चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर सेवाएं खत्म करेगा।
हेल्थ डिपार्टमेंट के ढांचे में चिकित्सकों के 2856 पद मंजूर हैं। इसमें मौजूदा 1924 पदों पर चिकित्सक तैनात हैं जबकि 588 पदों पर संविदा और बांडधारी चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। वहीं 13 जनपदों में 109 चिकित्सक बिना इजाजत के गैरहाजिर चल रहे हैं। ये डॉक्टर प्राइवेट हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं या अपना अस्पताल चला रहे हैं।
कागजों में चिकित्सकों की तैनाती है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों से गायब हैं। अब सरकार की तरफ से गैरहाजिर चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। हेल्थ सेक्रेट्री डॉ. आर.राजेश कुमार ने कहा कि डिपार्टमेंट ने राज्य भर में कार्यरत चिकित्सकों का डाटा तैयार किया है। इसमें 109 चिकित्सक काफी वक्त से गायब हैं।