यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने लिंक रोड थाना के अंतर्गत फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की और 15 आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इस प्रकरण में 2 महिलाओं और 13 युवक को हिरासत में लिया है. ये गैंग यूएस बेस्ड लोगों के कंप्यूटर-लैपटॉप में पहले एक वायरस सेंड करता था, फिर हेल्प करने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट खाली कर देता था.
सूत्रों के अनुसार, ये कॉल सेंटर लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित पेसिफिक बिजनेस पार्क की एक बहुमंजिला इमारत में चल रहा था. बीती शुक्रवार रात पुलिस ने यहां पर रेड डाली. मौके से 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 22 कम्प्यूटर, 15 मोबाइल, 6 फर्जी आधार कार्ड, इंडिया और यूएसए के नागरिकों से ठगे गए 9 चेक और 4 गाड़ियां बरामद की गई हैं.
#SSP_GZB @IPSMUNIRAJ के निर्देशन में साइबर सैल टीम व थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर करोडो की ठगी करने वाले गिरोह के 15 अभियुक्तगण गिरफ्तार ।@Uppolice pic.twitter.com/XHWqxr4eIf
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) November 26, 2022
आरोपियों ने जांच में बताया, वे एप के जरिये यूएसए बेस्ड नागरिकों के कम्प्यूटर में एक बग सेंड करते थे. इससे वे कम्प्यूटर हैंग हो जाते थे. इसके बाद ये गैंग उस कंप्यूटर पर अपना हेल्पलाइन नंबर सेंड करता था. सामने वाला शख्स जब हेल्प के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता था तो वे उससे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर उसका पूरा कम्प्यूटर हैक कर लेते थे. इसके पश्चात डेटा हैक करके उसे रिकवर करने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे. तमाम लोगों से ये गिरोह डॉलर में रकम वसूल चुका है. आरोपियों ने अब तक हजारों लोगों को ठगी की बात कबूली है