गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मंत्रिमंडल में पूर्व मिनिस्टर जय नारायण ब्यास ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में अपने बेटे समीर व्यास के साथ दल की प्राथमिक सदस्यता ली। इसी माह में जय नारायण व्यास ने भाजपा का हाथ छोड़ा था ।
सिद्धपुर निर्वाचन क्षेत्र से चार बार के एमएलए जेएन व्यास तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल सदस्य भी रह चुके हैं। 2017 के असेंबली इलेक्शन में व्यास कांग्रेस उम्मीदवार से चुनाव में असफल हुए थे, जिसके चलते इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। इस वजह से वह लंबे वक्त से पार्टी आलाकमान से खफा चल रहे थे।
#GujaratElections | Instead of bringing change in the state, they (BJP) changed the CM, and three CMs were changed in six years. That means they (BJP govt) haven't done any work in the state: Congress chief M Kharge pic.twitter.com/ViUSP6MDAH
— ANI (@ANI) November 28, 2022
खड़गे ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर कहा कि गुजरात में 27 वर्ष के शासन के बाद भी बीजेपी के राष्ट्रीय नेता एक वार्ड से दूसरे वार्ड का चक्कर लगा रहे हैं। कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए उग्र भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रदेश में परिवर्तन लाने के बजाय, बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री को ही परिवर्तित कर दिया। यहां छह वर्ष में तीन मुख्यमंत्री बदले गए। इसका मतलब है यह है कि उन्होंने प्रदेश में कोई कार्य नहीं किया।
#GujaratElections | BJP's national leaders are roaming from ward to ward in Gujarat. Even after 27 yrs of rule PM, Union HM & their other states' CMs are coming here & giving provocative speeches while misleading the people. There must be fear behind that: Congress chief M Kharge pic.twitter.com/OXhXniLonI
— ANI (@ANI) November 28, 2022