fifa world cup 2022: कतर में चल रहे फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) मुकाबले में रविवार यानी बीते कल को बेल्जियम (Belgium) पर मोरक्को (Morocco) की शानदार सफलता के बाद हिंसा पनप गई. इसके पश्चात बेल्जियम पुलिस ने लगभग 12 लोगों को अरेस्ट कर लिया . वहीं प्रदर्शनकारियों ने ब्रुसेल्स में एक कार और कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों में आगजनी की . ब्रसेल्स में कई स्थान दंगा उत्पन्न होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हिंसा बेल्जियम की राजधानी में कई स्थानों पर हुई जहां 10 से अधिक फुटबॉल फैंस, जिनमें से कुछ मोरक्को के फ्लैग में लिपटे हुए थे. वहीं लोगों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस प्रवक्ता इलसे वान डी कीरे ने कहा कि फिलहाल यहां हालात काबू में है और जिन स्थानों में दंगा हुआ वहां पर एहतियातन पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है.
ब्रसेल्स के महापौर फिलिप क्लोज ने लोगों को सिटी के बीच वाले स्थान से दूर रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर सड़कों पर लॉ एंड आर्डर बनाए रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. पुलिस को सुरक्षा कारणों के चलते एहतियातन वहां पर मेट्रो और ट्रेन सेवा को भी ठप करना पड़ा. प्रोटेस्ट के विस्तार को रोकने के लिए मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए गए और रोड पर पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया.
The riots by Moroccan fans have spread from Brussels to Amsterdam tonight.
Morocco won against Belgium 2-0 at the World Cup a few hours ago.
🇲🇦🇧🇪🇳🇱 pic.twitter.com/h4Z3JhHX7h
— Visegrád 24 (@visegrad24) November 27, 2022