यूपी में इस वक्त तीन निर्वाचन क्षेत्रों पर उपचुनाव हो रहा है। मैनपुरी संसदीय सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में माहौल गर्म है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का गढ़ माना जाने वाला रामपुर से समाजवादी पार्टी के आसिम राजा चुनावी मैदान में उतारें हैं तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से हनी सक्सेना मैदान में हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर में आसिम राजा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव रैली को भी संबोधित करेंगे।
सपा मुखिया अखिलेश यादव का आज रामपुर दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव रामपुर में चुनाव प्रचार कर आसिम राजा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव किले के मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान भी साथ में उपस्थित रहेंगे। एसपी चीफ अखिलेश यादव के कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
तीन निर्वाचन क्षेत्रों पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने अपनी पूरी कमर कस ली है। आज रामपुर में किले के मैदान में एसपी चीफ अखिलेश यादव रामपुर नगर की जनता से अपील करके आजम खान के बेहद करीबी आसिम राजा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील करेंगे तो वहीं मंच पर आजम खान सहित आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगर की जनता को संबोधित करेंगे। एसपी चीफ ने अभी हाल ही में शिवपाल यादव के साथ आने पर कहा था कि कि चाचा के साथ आने से बड़ी जीत होगी, सपा की सरकार बन रही थी, बहुत विधायकों को मामूली वोटों से हरा दिया गया। उन्होंने कहा कि आजम खान का कहना एकदम सही है, संघर्ष के अतिरिक्त कोई रास्ता नहीं है।