पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व एमपी सुनील जाखड़ को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. वहीं, उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी के नेता मदन कौशिक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का स्पेशल इनवाइट मेंबर बनाया गया है.
इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ से विष्णुदेव साय को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है. वहीं, पंजाब से मनोरंजन कालिया, एस. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और अमनजीत कौर रामूवालिया को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. पंजाब के रहने वाले जयवीर शेरगिल को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हैं.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले मनोरंजन कालिया पंजाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं तो कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश के सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं. वहीं पूर्व एमपी सुनील जाखड़ भी पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, जयवीर शेरगिल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. वह कांग्रेस से त्यागपत्र दे चुके थे. शेरगिल आज ही भाजपा का हाथ थामे हैं. भाजपा ने उन्हें यहां भी राष्ट्रीय प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
Former Congress spokesperson Jaiveer Shergill appointed as national spokesperson of BJP: BJP
— ANI (@ANI) December 2, 2022