Gujarat Elections: योगी आदित्यनाथ ने रैली में किया माफियाओं का जिक्र, सरकार की स्कीम को लेकर कही बड़ी बात

गुजरात असेंबली इलेक्शन को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता इस वक्त गुजरात में जनता को साधने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। गुजरात में हो रहे इस बार के इलेक्शन में आम आदमी पार्टी के आ जाने से लोगों की दिलचस्पी इस चुनाव में और बढ़ गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक गुजरात में ताबड़तोड़ जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज अहमदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया।

आज सीएम योगी भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां पर उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर बयानबाजी की और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान  करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में तेजी से डेवलपमेंट हुआ है, सरदार पटेल ने भारत को एक किया, गुजरात देश के लिए हमेशा मॉडल रहा।

योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत आतंकवाद से मुक्त हो गया, हमारी सरकार ने बेहतर कोरोना टीकाकरण दिया, गैंगस्टरों की छाती पर बुलडोजर चल रहा, हर गरीब को योजनाओं का फायदा मिल रहा, G20 का नेतृत्व हिंदुस्तान को मिला। मुख्यमंत्री  योगी ने अपनी रैली में अयोध्या और काशी का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में विशाल राम मंदिर बन रहा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ, आस्था का सम्मान कांग्रेस नहीं कर पाती।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles