गुजरात असेंबली इलेक्शन के दूसरे चरण में 14 जनपदों की 93 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार यानी 5 दिसंबर को वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. उत्तर व मध्य-पूर्व गुजरात के 14 जनपदों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. गुजरात असेंबली इलेक्शन के दूसरे चरण में कुल 2.51 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 1.22 करोड़ महिलाएं मतदाता हैं. वहीं 18 से 19 साल के 5.96 लाख वोटर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए रविवार यानी बीते कल शाम को अहमदाबाद पहुंचे.
नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र में एक विद्यालय में बनाए गए पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर से भाजपा सांसद अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा में नगर निगम के एक कार्यालय में बनाए गए सेंटर में वोट डालेंगे.
गुजरात इलेक्शन के दूसरे चरण में 14 जनपद में से कई के बार्डर मध्य प्रदेश और राजस्थान से सटे हुए है. इनमें एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश और राजस्थान के बार्डर से लगने वाली सीटों का भी है, जिसमें आदिवासी बहुल क्षेत्र भी है. गुजरात असेंबली इलेक्शन के दूसरे चरण में गांधीनगर, अहमदाबाद और वडोदरा जैसे बड़े शहर भी शामिल है.
Countdown begins for Gujarat polls final: 2.51 cr voters to decide fate of 833 candidates for 93 seats tomorrow
Read @ANI Story | https://t.co/0WJ4ObsUZj#GujaratElections2022 #GujaratElections #GujaratElection2022 #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/LfDlirL4t2
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2022