विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चूका है. सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. सोमवार को सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने दिवंगत नेता जी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट भी पेश किया. ये बजट कुल 33 हजार 700 करोड़ रुपए का रहा. मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सोमवार को अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सुबह कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें इस बजट को मंजूरी दे दी गई.
अनुपूरक बजट में फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए धन का विशेष प्रबंध होगा. नगर विकास विभाग की स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश संबंधी मांगें भी इससे ही पूरी होंगी. अनुपूरक बजट के कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं…
इन्क्यूबेटर्स को बढावा देने तथा स्टार्टअप को संगठित करने हेतु रूपये 1000000000.
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टैबलेट/स्मार्ट फोन के वितरण हेतु रुपये 3000000000
उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के आयोजन हेतु रुपये 2965600000
स्मार्ट सिटी मिशन हेतु रुपये 8990000000
उत्तर प्रदेश में होने वली जी-20 सम्मेलन के बैठकों हेतु रूपये 250000000महाकुम्भ 2025 प्रयागराज के आयोजन हेतु रूपये 5215500000
इको-टूरिज्म के विकास हेतु रुपये 200000000
आंगनवाड़ी केन्द्रों के अपग्रेडेशन हेतु रूपये 169300000