पहली बार भारत को एक साथ तीन-तीन मेडिकल इंस्टीट्यूट की सौगात मिलने जा रही है। यह इंस्टीट्यूट आयुर्वेद से लेकर यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से हैं जहां पढ़ाई के साथ साथ रोगियों को इलाज भी मुहैया कराया जाएगा । गोवा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तैयार इन इंस्टीट्यूट का अभिमुखीकरण नौवें वर्ल्ड आयुर्वेद कॉन्फ्रेंस में देश की पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे जो आठ से 11 दिसंबर तक गोवा में आयोजित होना है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बताया कि गोवा में नेशनल आयुर्वेद इंस्टीट्यूट, गाजियाबाद में नेशनल यूनानी इंस्टीट्यूट और दिल्ली में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान प्रारंभ होंगे। इन सभी के साथ एक-एक हॉस्पिटल भी होगा जहां मरीज अपना इलाज करा सकेंगे।
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए आयुष मंत्रालय को बनाया और आगामी कुछ वक्त में बजट छह गुना बढ़ाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर ट्रेडिशनल मेडिसिन को बढ़ावा दिया है। अब हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ी है और ट्रेडिशनल मेडिसिन को लेकर विश्व का मार्गदर्शन कर रहे हैं।