समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सीनियर नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) हर दिन किसी न किसी विवाद में घिरते जा रहे हैं. हाल ही में महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के केस में आजम खान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी तो वहीं अब उनके पुत्र और एमएलए अब्दुल्ला आजम खान के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है.
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से एमएलए अब्दुल्ला आजम खान सहित 9 आरोपितों के विरुद्ध रामपुर के थाना गंज में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जान से मारने की धमकी और फर्जी मत डलवाने के आरोप में इन सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि, 5 दिसंबर को रामपुर में वोटिंग हो रही थी. इसी दौरान अब्दुल्ला आजम खान रजा डिग्री कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था.