vande bharat train: भारत को मिली 6 वीं बंदे भारत ट्रेन, स्टॉपेज से लेकर किराया तक जाने सक कुछ

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल  दिखाकर रवाना कर दिया. गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन आवागमन करेगी. ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी. इस गाड़ी के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने नागपुर से आज सुबह 9.30 बजे ग्रीन सिग्नल दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूदटव चेयर कार शामिल हैं. ये मध्य भारत की पहली और देश की छठवीं वन्दे भारत  स्पेशल ट्रेन है.

बिलासपुर से नागपुर के लिए एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1540 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि चेयर कार का किराया 775 रुपए रखा गया है. बिलासपुर से रायपुर के मध्य  एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 890 और चेयर कार का किराया 455 रुपए है. यह किराया टैक्स के साथ है. कैटरिंग चार्ज अलग से देय होगा. यह पैसेंजर की इच्छा पर निर्भर है.

प्रधानमंत्री नागपुर मेट्रो के सेकेंड फेज का शिलान्यास भी करेंगे. वह नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के फर्स्ट फेज का शुभारंभ करने के साथ ही नागपुर के मिहान इलाके में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री दफ्तर के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में नरेंद्र मोदी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles