Kanpur News: कानपुर में रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने धर बबोचा है, जबकि एक फरार चल रहा है. इन सभी को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान ने पुराना परिचित होने का सर्टिफिकेट दिया था, जिसके चलते सभी बांग्लादेशी नागरिकों ने जाली आधार कार्ड से स्वयं को भारतीय नागरिक बना लिया था. मूलगंज पुलिस ने एडीसीपी मनीष सोनकर के मार्गदर्शन में छापा मारकर पूरे रैकेट का पर्दाफाशकिया. सभी घुसपैठियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
कानपुर की मूलगंज पुलिस ने पहचान छुपा कर रहे विदेशी नागरिकों व उसके परिवार को अरेस्टकिया है. पकड़े गए लोगों में तीन युवक, दो महिलाएं और एक नाबालिग लड़का शामिल है. सभी लोगों के नाम पर दो-दो पासपोर्ट जारी हैं, एक बांग्लादेशी पासपोर्ट और दूसरा इंडियन पासपोर्ट इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, जाली सर्टिफिकेट और फर्जी मार्गशिट आदि और विदेशी पैसों के साथ बड़ी मात्रा में इंडियन करेंसी व गहने आदि बरामद हुए हैं.
We have seized more than 2 passports & foreign currency. We have also recovered Indian currency more than the prescribed limit. We have registered a case, probe is underway: Joint CP Anand Prakash Tiwari, Kanpur
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 11, 2022
वहीं संदिग्ध नागरिक की सूचना मुख़बिर ने पुलिस को दी, जिस पर मेस्टन रोड की ओर 4 लोग जा रहे थे. शक होने पर पुलिस ने उनसे उनका पहचान पत्र दिखाने को कहा, तब वह लोग पहचान पत्र नहीं दिखा पाए और उन सभी ने घर में पहचान होने की बात कही, जिस पर पुलिस उनको निवास स्थान ले गई और जांच की, जहां घुसपैठियों का खुलासा हो गया.