लोकसभा सदस्यों को ओम बिरला की चेतावनी, बोले – जाति, धर्म के आधार पर हुई चर्चा तो करूंगा कार्यवाही

winter session of parliament 2022: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के एक एमपी की टिप्पणी पर आपत्ति ब्यक्त करते हुए सोमवार यानी आज सदन में कहा कि अगर कोई सदस्य सदन के अंदर जाति और धर्म के आधार पर बातचीत करेगा तो आसन को एक्शन लेना पड़ेगा। दरअसल, कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी ने प्रश्नकाल के दौरान वित्त मंत्रालय से जुड़े पूरक प्रश्न पूछते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की एक बात को लेकर जाति के संदर्भ में कुछ कहा था।

वित्त मंत्री ने कहा था, ”सदस्य तेलंगाना से आते हैं। कह रहे हैं कि उनकी हिंदी कमजोर है। मैं कमजोर हिंदी में ही जवाब देती हूं।” इसके बाद रेड्डी ने कहा, ”मंत्री जी ने मेरी हिंदी को लेकर टिप्पणी की है।” कांग्रेस एमपी की टिप्पणी को लेकर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आपत्ति ब्यक्त की और कहा कि सदस्य इस सदन का वर्गीकरण कर रहे हैं।

जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, ”सदस्य ने कहा कि मैं इस जाति से आता हूं। आप जाति और धर्म के आधार पर चुनकर नहीं आते हैं। ऐसे शब्दों का प्रयोग  नहीं करें, अन्यथा एक्शन लिया जाएगा। आप यहां धर्म और जाति के आधार पर चर्चा नहीं करें।” इस पर कांग्रेस सदस्य रेड्डी ने कुछ कहने की कोशिश की तो बिरला  ने कहा, ”अगर आप बार-बार उठेंगे तो बाहर निकाल दूंगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles